---Advertisement---

smartphone manufacturing in india

By honestnewspaper.com

Published on:

Follow Us
smartphone manufacturing in india
---Advertisement---

India Vs China smartphone Manufacturing: अमेरिका में छाया मेड इन इंडिया! बढ़ी चीन की बड़ी चिंता!

भारत smartphone के उद्योग में एक नई जगह ले रहा है जिन में ‘ मेड इन इंडिया ब्रांड ‘इस नाम का प्रयोग बढ़ रहा है इसमें स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने में भारत चीन की जगह ले रहा है भारत स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाकर एक्सपोर्ट इजाफा कर रहा है इस निर्णय के बाद भारत महत्वपूर्ण बदलाव देखने मै आया है . अब भारत स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में तीसरे पायदान पर आया है . यानी अमेरिका से लगभग एक पायदान नीचे

इस भारत की आर्थिक तेजी को देखते धीरे-धीरे भारत स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में चीन की जगह ले रहा है हालांकि  चीन आज भी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में पहले पायदान पर है .लेकिन एक वक्त ऐसा भी था चीन और अमेरिका का इस मार्केट में यवउदा था.   लेकिन धीरे-धीरे भारत इस जगह पहुंचाने के कगार पर बैठा है.

अमेरिका को वर्ल्ड का ब्रेन smartphone हब माना जाता है

smartphone manufacturing in india
smartphone manufacturing in india

आज भी अमेरिका के पास ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी मौजूद है जो कि उनको सर्वश्रेष्ठ बनाती है . साधारण शब्दों में कहा जाए तो अमेरिका को टेक्नोलॉजी का बादशाह माना जाता है. यानी उनके पास ऐसे ऐसे एडवांस टेक्नोलॉजी मौजूद है जिस तक भारत फिलहाल पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा है.

हालांकि भारत की तेजी देखकर अमेरिका भी अपनी शक्तियां बढ़ा रहा है. जैसे कि अमेरिका के पास खुद का सेटेलाइट मौजूद है.  जो की भारत के पास अप तक नहीं है लेकिन भारत भी अपना सैटेलाइट बनाने के प्रयास में लगा है. और ऐसी कुछ देसी टेक्नोलॉजी जो भारत के पास नहीं है वह अमेरिका के पास है. जैसे अमेरिका smartphone बनाने के लिए जो R&D होती है वह अमेरिका के पास है

भारत की smartphone मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री

आज भी आईफोन को  made in America का जाता है.  क्योंकि उसकी वह डिजाइन उसमें जो लगने वाला सॉफ्टवेयर उसका विस्तार अमेरिका ने किया है. हालांकि आईफोन की  मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में भी होने लगी है. जिसमें चीन और भारत दोनों ने मिलकर इसको बनाया है. 

लेकिन 8-10 साल पहले चीन को स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का बादशाह माना जाता था क्योंकि पहले 90% फोन की मैन्युफैक्चरिंग का क्रेडिट चीन के पास जाता था . इलेक्ट्रॉनिक्स  मार्केट का hub आज चीन को बोला जाता है क्योंकि tv में लगने वाली iC आज भी चीन के पास है इसलिए आज भी दुनिया में  चीन का दबदबा बना है. लेकिन अब सब बदल रहा है

smartphone manufacturing in india
---Advertisement---

Leave a Comment