what is aeps in banking

honestnewspaper.com
5 Min Read
what is aeps in banking

AePS एक आधार-आधारित भुगतान प्रणाली है. जिसके द्वारा अंतर-वित्तिय बैंकिंग लेनदेन समावेशन आसानी से हो पाता हैं. इसे NPCI (National Payment Corporation of India) ने भारतीय रिजर्व बैंक तथा सदस्य बैंकों की सलाह से विकसित किया हैं. जिसका उद्देश्य बैंकिंग़ से वंचित इलाकों में बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराना हैं.

इस सिस्टम के द्वारा लेनदेन बहुत आसान हो गया है. अब ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए और जमा कराने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. और ना उन्हे बैंक पासबुक/डेबिट कार्ड आदि साथ रखने का झंझट है. बस आधार नंबर से उनके बेसिक बैंकिंग काम घर या फिर घर के नजदीक ही पूरे हो जाते हैं.

जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं नहीं होती है. उन क्षेत्रों के लोगों के लिए यह Aadhaar-Based Payment System एक वरदान साबित हुआ है. क्योंकि, अब बैंक इनके पास ही आ गये हैं. इन्हे बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं हैं.दरअसल, AePS का उपयोग एक बैंक मित्र (Bank Correspondent – BC) की सहायता से किया जाता है. Bank BC के पास Micro ATM/ PoS मशीन होती है जिसके साथ बायोमैट्रिक डिवाइस जुडा रहता है.

ग्राहक अपनी आधार संख्या दर्ज करता है और जमा/निकासी रकम बताकर अगुंठा से या फिर आंख की पुतली का फोटू से पहचान को प्रमाणित करता है. पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद लेनदेन पूरा हो जाता है.

what is aeps in banking
what is aeps in banking

AEPS मदद से इसे कैसे किया जा सकता है

मान लीजिए आप ढेर सारी शॉपिंग करके उसके बाद आपके पास कैश न हो या  अगर कोई एटीएम या मोबाइल या कोई भी ऐसी चीज ना हो तो आप पेमेंट कैसे कर सकते हो उसके लिए आप AEPS की की मदद से आप कैशलेस पेमेंट कर सकते हो

AEPS मदत सेPayments कैसे करें

AEPS उसकी मदद से आपका आधार नंबर मांगा जाएगा उसके बाद आपका के एक हाथ का अंगूठा उसे मशीन पैर रखने को बोला जाएगा. उसके बाद अगर आपका वेरिफिकेशन आधार नंबर का सक्सेसफुली हो गया उसके बाद आपको एक सक्सेसफुल मैसेज आपके मोबाइल के बैंक अकाउंट में आ जाएगा कि आपका पेमेंट हो चुका है .

AEPS Payments condition क्या है

इसमें आपका एक आधार कार्ड होना जरूरी है और उसे आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना यह भी बहुत जरूरी है  क्योंकि पेमेंट आपकी जी बैंक अकाउंट में आपका आधार कार्ड लिंक होगा उसी से उसके बैंक अकाउंट में से आपका पेमेंट हो जाएगा

AEPS के साथ दूसरे कैशलेस ट्रांजेक्शन ऑप्शन

AEPS में आपको कोई  PIN या फिर कोई ओटीपी देना नहीं पड़ता है या पासवर्ड देना नहीं पड़ता है, जो देना है वह है आपका आधार नंबर और आपकी फिंगरप्रिंट क्योंकि कि आपका एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड यह चीज डुप्लीकेट हो सकती है इसमें फ्रॉड हो सकता है लेकिन आपकी फिंगरप्रिंट जो एक यूनिक है उसकी कॉपी कोई नहीं कर सकता फिंगरप्रिंट जो है वह आपका साथ ही रहेगा उसको चुराने का कोई मतलब नहीं होता है इसलिए यह पेमेंट सेफ होता है देखिए आगे होने वाले ट्रांजैक्शन इस फ्यूचर के साथ हो सकते हैं

what is aeps in banking
what is aeps in banking

फिंगरप्रिंट से पेमेंट कैसा होता है

यदि आपने जब भी आधार कार्ड बनवाया होगा आपको याद होगा कि आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन की वक्त आपका 10 उंगलियों का स्कैन किया गया था और आपके आँखो को भी स्कैन किया गया था. इस सारे इनफॉरमेशन को UIDAI अपने स्टोर में आपका डाटा सेफ्ली रखा गया है क्योंकि आगे आपको कोई भी पेमेंट अपने फिंगरप्रिंट या आंखों की मदद से करना हो या अन्य कोई भी काम हो तो वह आसानी से किया जा सके

AEPS का इसका मतलब क्या होता है

AEPS इसका मतलब यह होता है कि आप किसी को भी पेमेंट अपने आधार नंबर से ही कर सकते हो इसमें आपको सिर्फ आपका फिंगरप्रिंट देना पड़ता है. AEPS का मतलब (आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *